RJD leader Tej Pratap Yadav dressed up as Lord Shiva offers prayers at a Shiva temple in Patna before leaving for Baba Baidyanath Dham in Deoghar. Watch Video. <br /> <br />बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव ने सावन के महीने की शुरुआत शिव की वेश-भूषा धारण कर की है। वैसे तो वह समय समय पर कभी कृष्ण तो कभी ग्वाला बनते रहे हैं लेकिन अब उनका यह नया रूप सामने आया है।